हर संबंधी का हमारी जिंदगी में कोई ना कोई योगदान है मां के अलावा एस्से ही किसी एक संबंधी के बारे में सोचिए और लिखिए की उनका आपकी जिंदगी में क्या योगदान है
Answers
हर संबंधी का हमारी जिंदगी में कोई ना कोई योगदान है मां के अलावा ऐसे ही किसी एक संबंधी के बारे में सोचिए और लिखिए की उनका आपकी जिंदगी में क्या योगदान है:
यह सत्य है हमारे जीवन में किसी न किसी व्यक्ति का योगदान होता है| माँ सबके जीवन में सबसे महत्वपूर्ण इंसान होती है| माँ घर में सब को समझती है|
मेरे जिंदगी में मेरी बहन का सबसे ज्यादा योगदान रहा है| मेरी बहन ने मेरा बचपन से लेकर आज तक मेरा साथ दिया है| उन्होंने मुझे हमेशा सही रास्ता दिखाया| मुझे अच्छे-बुरे के बारे में बताया है| मेरा लक्ष्य प्राप्त करने में मेरी बहन ने मेरा बहुत साथ दिया|
मुझे आज वह दिन याद है जब मैं पहली बार स्कूल गई थी और मैं बहुत रो रही थी| मेरी बहन ने मुझे बहुत समझाया| मेरी बहन ने मेरी पढ़ाई में बहुत साथ दिया है| आज मैं अपना लक्ष्य अपनी बहन की वजह से पूरा कर पाई हूँ| माँ के बाद मेरे जीवन में मेरी बहन का बहुत योगदान रहा है|
Answer:
Probably you should write about your siblings or father.
Explanation:
Because they are the closest to you.