Hindi, asked by TimeToCollectPoints, 6 hours ago

हरी सब्ज़ियां और फल खाने के संबध में संवाद मॉं एवं बच्चे के मध्य हुइ बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए‍‍

Attachments:

Answers

Answered by bhatiamona
2

हरी सब्जियां और फल खाने के संबंध में माँ एवं बच्चे के बीच संवाद :

बच्चा : मां मुझे पित्जा या बर्गर मंगा दो बड़ी जोरों की भूख लगी है।

माँ : बेटा मैंने तुम्हें कितनी बार मना किया है कि यह सब जंक फूड होते हैं। ये तुम्हारे लिये नुकसान दायक है। इनसे तुम्हें कुछ फायदा नहीं होने वाला।

बच्चा : माँ कैसी बातें करती हो, मुझे बर्गर, पित्जा, चॉकलेट, आइसक्रीम बहुत पसंद है।

माँ : बेटा यह नुकसानदायक खाना है, तुम्हें हरी सब्जियों और फलों का सेवन अधिक करना चाहिए।  तुम्हारे शरीर के लिए हरी सब्जियां और फल बेहद फायदेमंद होंगे।

बच्चा : माँ, मुझे हरी सब्जियां, फल जरा भी पसंद नहीं। मुझे बर्गर पिज्जा बहुत पसंद है।

माँ : बेटा तुम मेरी बात माना करो। तुम अगर सब्जियां-फल नियमित रूप से खाना शुरु करो तो फिर तुम्हे ये अच्छे लगने लगेंगे और तुम्हारी सेहत भी अच्छी होगी।

बच्चा : अच्छा माँ, क्या सच में बर्गर, पित्जा, चाकलेट, आइस्क्रीम नुकसानदायक होते हैं।

माँ : हाँ बेटा।

बच्चा : ठीक है माँ, मैं आपकी बात मानकर आज से ही हरी सब्जियां और फल ज्यादा खाया करूंगा।

माँ : मेरा अच्छा बच्चा।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/5378100

Do Mitro ke beech aatankwad ko Lekar samvad lekhan

Similar questions