Biology, asked by kushalbanna423, 3 months ago

हरे सवालों में संग्रहित पदार्थ ...होता है

Answers

Answered by shishir303
1

हरे शैवालों में संग्रहित पदार्थ ...क्लोरोफिल... होता है।

हरे शैवालों में पर्णहरित यानी क्लोरोफिल युक्त होते हैं, ये संवहन ऊतक. आत्मपोषी पौधे होते हैं। इनका शरीर सूकाय के समान होता है, अर्थात इनका शरीर जड़, तना तथा पत्तियों में विभक्त नहीं होता। यह जलीय पौधे होते हैं और ताजे जल, समुद्री जल, गर्म जल के झरनों, पौधों की जड़ों, नदी, तालाब आदि में पाए जाते हैं। हरे शैवालों मे कार्बनिक पदार्थ तथा विटामिन ए, बी, सी, डी आदि प्रतुर मात्रा में पाए जाते हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions