हर्षिता बहुत विनम्र है और सर्वत्र सम्मान प्राप्त करती हैं।' रचना के आधार पर वाक्य – भेद है?
(1) सरल वाक्य
(2) मिश्र वाक्य (3) संयुक्त वाक्य (4) साधारण
Answers
सही विकल्प है...
➲ (3) संयुक्त वाक्य
✎... हर्षिता बहुत विनम्र है और सर्वत्र सम्मान प्राप्त करती हैं।' रचना के आधार पर ये ‘संयुक्त वाक्य’ है।
संयुक्त वाक्य में दो या दो से अधिक उपवाक्य होते हैं या प्रधान वाक्य होते हैं, जो आपस में किसी योजक द्वारा जुड़े रहते हैं। मिश्र वाक्य में एक प्रधान वाक्य होता है बाकी अन्य एक या एक से अधिक आश्रित उपवाक्य होते हैं।
रचना के आधार पर वाक्य के तीन भेद होते हैं..
➧ सरल वाक्य
➧ संयुक्त वाक्य
➧ मिश्र वाक्य
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
7. निम्नलिखित संयुक्त वाक्यों को सरल वाक्यों में बदलिए-
(क) हाथ पर चोट लगी थी इसलिए खेल न सका।
(ख) वह गाय सुरेश की है और बहुत दुधारू है।
(ग) वह दुबला-पतला था इसलिए भारी-भरकम सामान न उठा सका।
https://brainly.in/question/15637096
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○