हरित गृह से क्या अभिप्राय है?
Answers
Answered by
1
Answer:-
Green House एक ऐसा शीशे की दीवारों से बना कक्ष होता है, जिसमें कृत्रिम वातावरण बनाकर ठन्डे देशों व प्रदेशो में पोधों को उगाया जाता है। सूर्य की किरणें पारदर्शक शीशे से ग्रीन हाउस में प्रवेश तो कर जाती है,परंतु जब अंदर की वायु गर्म होकर ऊपर उठती है तो शीशा उसको वापस वातावरण में जाने से रोकता है। जिस कारण ग्रीन हाउस के अंदर का तापमान बाहर के तापमान की तुलना में बढ़ जाता है। जिसमें पौधे अच्छी तरह उगते है।इस प्रभाव को 'Green House Effect' कहते है।
Similar questions