Economy, asked by ankurwt715, 1 year ago

हरित क्रान्ति के किन्ही 3
नकारत्मक पर लिखिए

Answers

Answered by azzugaur
2

Answer:

निम्नीकूत मिट्टी उर्वरता- बार-बार एक ही फसल पद्वति के कारण मिट्टी की उर्वरता लगातार नष्ट हो रही थी या हांस हो रहा था ।

जल स्तर का घटना- हरित क्राति के प्रदेशो में जल स्तर तीव्र गति से घटता जा रहा था क्योंकि परंपरागत बीजो की तुलना में HYV बीज सिचाई के लिए कई गुना अधिक जल का प्रयोग करते है जैसे 1 किलो चावल के लिए 5 टन जल की आवश्यकता होती है ।

रासायनिक उर्वरको, कीटनाशको एवं खरपतवारनाशको के अत्यधिक प्रयोग से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है । बरसात के दिनों में ये रासायनिक उर्वरक व कीटनाशी बहकर नदीयों में मिलते है जिससे जल प्रदूषण फैलता है । इस तरह के रासायनो के प्रयोग से बरसात के दिनों में ज्यादा खरपतवार उगते है और उन्हें जहरीले खरपतवार को पशओं के द्वारा खा कर बिमार पड जाते है जिसका मनुष्य के ऊपर भी प्रभाव पडता है ।

खाद्य श्रूंखला में विष का स्तर- भारत की खाद्य श्रूंखला में विष का स्तर अधिक हो गया है तथा यहॉ उत्पादित कोई भी खाद्य-सामग्री मानव उपभोग के लायक नही रही है । क्योंकि रासायनिको के ज्यादा प्रयोग से भूमि,जल तथा वायु प्रदूषण में बढोत्तरी हुई है तथा पूरी खाद्य श्रूंखला में अधिक विषाक्ततता फैल गई है ।

Similar questions