हरित क्रांति किसे कहते हैं इसके लाभ बताइए
Answers
Answered by
10
Answer:
भारत में हरित क्रांन्ति की शुरुआत सन 1966-67 में प्रारम्भ करने का श्रेय नोबल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर नारमन बोरलॉग को जाता हैं। हरित क्रान्ति से अभिप्राय देश के सिंचित एवं असिंचित कृषि क्षेत्रों में अधिक उपज देने वाले संकर तथा बौने बीजों के उपयोग से फसल उत्पादन में वृद्धि करना हैं।
1.रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग
2.उन्नतशील बीजों के प्रयोग में वृद्धि
3.सिंचाई सुविधाओं का विकास
4.पौध संरक्षण
5.बहुफ़सली कार्यक्रम
6.आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रयोग
7.कृषि सेवा केन्द्रों की स्थापना
8.कृषि उद्योग निगम
9.विभिन्न निगमों की स्थापना
10.मृदा परीक्षण
11.भूमि संरक्षण
12.कृषि शिक्षा एवं अनुसन्धान
Similar questions