Social Sciences, asked by varmamukesh254, 9 months ago

हरित क्रांति के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभावों को लिखिए​

Answers

Answered by shishir303
7

हरित क्रांति के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव इस प्रकार हैं...

हरित क्रांति के सकारात्मक परिणाम...

  • हरित क्रांति का सबसे बड़ा सकारात्मक प्रभाव ये रहा कि भारत को खाद्यान्न के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता प्राप्त हुई।  
  • हरित क्रांति से किसान कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिये कृषि की नई-नई तकनीक अपनाने के लिये प्रेरित हुये, इसकी वजह से भविष्य में भी कृषि उत्पादन बढ़ाने की सम्भावना बढ़ गई।

हरित क्रांति के नकारात्मक परिणाम...

  • हरित क्रांति मुख्यत: पंजाब हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक ही सीमित थी, इस कारण इन क्षेत्रों में तो कृषि का विकास तेजी से हुआ, लेकिन देश के अन्य हिस्से कृषि विकास से वंचित रह गए । हरित क्रांति का पूरा फायदा बड़े और अमीर किसानों ने उठाया क्योंकि इसमें ज्यादा निवेश की जरूरत होती थी, जबकि हरित क्रांति वाले क्षेत्रों में ही गरीब किसान इसके लाभ से वंचित रह गये।  
  • हरित क्रांति में आधुनिक तकनीक और खाद का अधिकाधिक प्रयोग करके भूमि पर अधिक से अधिक फसलें उगाने का प्रयास किया गया । रसायनिक खाद का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने के कारण भूमि की उर्वरक क्षमता कम होती गई।

 

व्याख्या ⦂

✎... भारत 1960 के दशक के आरंभ तक खाद्यान्न के मामले में पूरी तरह आत्मनिर्भर नही था, अक्सर विदेशों से अनाज आदि का आयात करना पड़ता था ।

खाद्यान्न संकट से निपटने के लिए 1966 में नई खाद्यान्न नीति तय करने हेतु एक कमेटी का गठन किया गया जिसमें अन्य उपायों के अतिरिक्त देश में खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाने पर विशेष बल दिया गया ।

हरित क्रांति उसी के परिणामस्वरूप हुई । हरित क्रांति का तात्पर्य आधुनिक तकनीक तथा साधनों का अधिकतम प्रयोग करके खाद्यान्न उत्पादन में तेजी से वृद्धि करना था । इसके अंतर्गत उन्नत बीज, खाद, सिंचाई के साधन, कीटनाशक तथा कृषि की आधुनिक मशीनों का प्रयोग करके 1966 के बाद कृषि के उत्पादन में तेजी से बढ़ोत्तरी की गयी ।

कृषि उत्पादन में इस बढ़ोतरी को हरित क्रांति के नाम से जाना जाता है । सरकार ने सस्ते दामों पर किसानों को बीज, खाद तथा मशीनों के लिए ऋण उपलब्ध कराए । साथ ही सिंचाई के साधनों का विकास किया गया । कृषि विज्ञान व तकनीक के विकास के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद को प्रोत्साहित किया गया । हरित क्रांति का मुख्य क्षेत्र पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तरप्रदेश था ।

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

Similar questions