India Languages, asked by mananmehta9168, 1 month ago

हरितानि पत्राणि में विशेषण व विशेष्य बताओ

Answers

Answered by jaimaad91
0

Answer:

विशेषण की परिभाषा:

जिस शब्द से संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता प्रगट हो उसे विशेषण (visheshan) कहते हैं। विशेषण ऐसा विकारी शब्द होता है, जो सर्वथा संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताता है। जैसे: नीला, सुंदर, खट्टा लोभी आदि। उदहारण: उसका कमीज पुराना था। यहाँ पर पुराना' शब्द कमीज की विशेषता बता रहा है, इसलिए यह विशेषण है।विशेष्य

विशेष्य

विशेषण शब्द जिस शब्द (संज्ञा / सर्वनाम) की विशेषता बतलाता है, उसे 'विशेष्य' (visheshy) कहते हैं। कहने का तात्पर्य यह है की विशेषण के प्रयोग से संज्ञा या सर्वनाम का अर्थ सीमित हो जाता है जैसे- 'गाय' संज्ञा से गाय जाति के सभी प्राणियों का बोध होता है परंतु 'लाल गाय' कहने से केवल लाल गायों का बोध होता है, सभी गायों का नहीं। यहाँ पर 'लाल' विशेषण है और गाय संज्ञा चूंकि 'लाल' विशेषण 'गाय' शब्द की विशेषता बतला रहा इसलिए 'गाय' शब्द 'विशेष्य' शब्द होगा।

Similar questions