Hindi, asked by shivam7891, 1 year ago

हरित औध जी का संक्षिप्त साहित्यक परिचय दीजिए ?​

Answers

Answered by sunaina37
3

लेखक परिचय बिहारी लाल हरित हिंदी दलित कविता के प्रसिद्ध हस्ताक्षर रहे हैं। हीरा डोम और अछूतानंद जैसे प्रारंभिक दलित रचनाकारों की श्रेणी में हरित का नाम लिया जाता है। सन 1940 से 80 के दशक तक दलित हिंदी कविता धारा के क्षेत्र में हरित एवं उनके शिष्यों का प्रभाव रहा है। दलित समाज के प्रसिद्ध नारे जय भीम की सजना का श्रेया बिहारीलाल हरित को है। उन्होंने ही 1946 में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस समारोह के अवसर पर पहली बार दिल्ली में डॉ आंबेडकर की उपस्थिति में एक गीत के माध्यम से जय भीम का उद्घोष किया था यथा "नवयुवक कौम के जूट जावै सब मिलकर कौम परस्ती में जय भीम का नारा लगा करें भारत की बस्ती बस्ती में"।

Similar questions