Hindi, asked by jas22663, 7 months ago

हर तरफ फैला हुआ' अनेक शब्दों के स्थान पर एक शब्द का निम्नलिखित विकल्पों में से सही विकल्प चुनिए । *

अदृश्य

अतुल

सर्वव्यापक

परोक्ष

Answers

Answered by shishir303
15

सही जवाब है...

► सर्वव्यापक

स्पष्टीकरण:

सर्वव्यापक का अर्थ होता है, जो हर तरफ हर जगह फैला हुआ।

इसलिये तीसरा विकल्प सही है।

अदृश्य का अर्थ है... जो दिखाई न देता हो।

अतुल का अर्थ है... जिसकी तुलना ना की जा सके।

परोक्ष का अर्थ है... जो प्रत्यक्ष अर्थात सामने ना हो।

अनेक शब्दों के लिये एक शब्द में एक शब्द के माध्यम से किसी शब्दसमूह के लिये एक विशिष्ट अर्थ प्रदान किया जाता है। सरल शब्दों में कहें तो एक शब्द में ही एक पूरे वाक्य या कई शब्दों के समूह के अर्थ को समेट लिया जाता है।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

जो विद्या की अराधना करता है।

(अनेक शब्दों के लिये एक शब्द)

https://brainly.in/question/14691822

═══════════════════════════════════════════

अनेक शब्द के लिए एक शब्द  

१) सीर से पैर तक

२)पूजा पाठ करने वाला

https://brainly.in/question/15033204

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by Arjunshah7009290170
4

Answer:

3rd option is right answer okay

mark me brainleist please dear

Similar questions