Hindi, asked by Chrisyoung586, 11 months ago

हर तरह की सुख सुविधाएँ पाकर भी पक्षी पिंजरे में बंद क्यों नही रहना चाहते?

Answers

Answered by yashikasisn00218
13

Answer:

हर तरह की सुख सुविधायें पाकर भी पंछी , खुश नही थे क्यू की वे उन्मुक्त होकर आकाश में udd नही पा रहे थे

Answered by Braɪnlyємρєяσя
6

: Required Answer

\longrightarrow हर प्रकार की सुख सुविधाएँ पाकर भी पक्षी पिंजरे में बंद नहीं रहना चाहते, क्योंकि उन्हें वहाँ उड़ने की आजादी नहीं है। वे तो खुले आसमान में ऊँची उड़ान भरना, नदी-झरनों का बहता जल पीना, कड़वी निबौरियाँ खाना, पेड़ की ऊँची डाली पर झूलना, कूदना, फुदकना अपनी पसंद के अनुसार अलग-अलग ऋतुओं में फलों के दाने चुगना और क्षितिज मिलन करना ही पसंद है। यही कारण है कि हर तरह की सुख-सुविधाओं को पाकर भी पक्षी पिंजरे में बंद नहीं रहना चाहते।

Similar questions