Hindi, asked by ujwal161217, 3 months ago

हर तरह की सुख सुविधाएं पाकर भी पक्षी पिंजरे में बंद क्यों नहीं रहना चाहत॓?

Answers

Answered by Kshitizkumarsinha
4

क्योंकि पिंजरा पिंजरा होता है और पिंजरे में किसी को मन नहीं लगता। और पक्षी भी इसीलिए जाना चाहता क्योंकि पिंजरा में सब को बंद बंद लगता है और वह आजाद घूम नहीं पाता। इसीलिए पक्षी के पिंजरा में नहीं रहना चाहता।

Answered by XxBrainlyMasterxX
1

● पक्षी के पास वह सारी सुख सुविधाएं हैं जो उसे जीवन के लिए आवश्यक है परंतु वे स्वतंत्र नहीं हैं जो उन्हें प्रिय है वह खुले आकाश में आजादी पूर्वक उड़ना चाहते हैं इससे वे प्रसन्न होते हैं जो पिन्जरे की सुख सुविधाएं नहीं दे पाती इसलिए पक्षी हर तरह की सुख सुविधाएं पाकर भी पिंजरे में बंद नहीं रहना चाहते हैं.

Similar questions