Political Science, asked by mohdarshad8128241, 3 months ago

हरिद्वार में गंगा के ताल में हो रहे अवैध खनन के विरुद्ध 13 जून 2011 को अपने प्राणों का बलिदान देने वाले सन्यासी का क्या नाम था श्रृंखला​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ हरिद्वार में गंगा के ताल में हो रहे अवैध खनन के विरुद्ध 13 जून 2011 को अपने प्राणों का बलिदान देने वाले सन्यासी का क्या नाम था।

➲ ब्रह्मचारी स्वामी निगमानंद सरस्वती

✎... स्वामी निगमानंद सरस्वती हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के पास जगजीतपुर गाँव में स्थित मातृ सदन संस्था से संबंधित रहे हैं। इसकी स्थापना 1998 में गंगा नदी के किनारे की गई थी। मातृसदन संस्था के अनेक संतो ने गंगा के संरक्षण के लिए आंदोलन चलाकर अपने प्राणों का बलिदान किया है। स्वामी निगमानंद सरस्वती ने भी 13 जून 2011 को देहरादून स्थित जौलीग्रांट अस्पताल में अपने प्राणों का उत्सर्ग कर दिया। वह बहुत दिनों से गंगा में खनन पर रोक लगाने की मांग को लेकर अनशन कर रहे थे। मातृ सदन संस्था से संबंधित ही उनके अनेक अन्य संत साथियों ने भी गंगा में खनन पर रोक लगाने के लिए अनशन कर अपने प्राणों का बलिदान किया है, जिनमें स्वामी गोकुलानंद और स्वामी सानंद आदि के नाम प्रमुख हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions