Hindi, asked by dd1978484, 4 months ago

हरिवंशराय बचचन के रचनाओं का नाम लिखें

❌no copied answers ❌❎​

Answers

Answered by gsanghreri
1

कविताए

तेरा हार (1932)

मधुशाला (1935)

मधुबाला (1936)

मधुकलश (1937)

निशा निमंत्रण (1938)

एकांत संगीत (1939)

आकुल अंतर (1943)

सतरंगिनी (1945)

हलाहल (1946)

बंगाल का काव्य (1946)

खादी के फूल (1948)

सूत की माला (1948)

मिलन यामिनी (1950)

प्रणय पत्रिका (1955)

धार के इधर उधर (1957)

आरती और अंगारे (1958)

बुद्ध और नाचघर (1958)

त्रिभंगिमा (1961)

चार खेमे चौंसठ खूंटे (1962)

दो चट्टानें (1965)

बहुत दिन बीते (1967)

कटती प्रतिमाओं की आवाज़ (1968)

उभरते प्रतिमानों के रूप (1969)

जाल समेटा (1973)

हरिवंश राय बच्चन पर अनेक पुस्तकें लिखी गई हैं। इनमें उनपर हुए शोध, आलोचना एवं रचनावली शामिल हैं। बच्चन रचनावली (1983) के नौ खण्ड हैं। इसका संपादन अजितकुमार ने किया है। अन्य उल्लेखनीय पुस्तकें हैं- हरिवंशराय बच्चन (बिशन टण्डन) गुरुवर बच्चन से दूर (अजितकुमार)

mark me pls brainlist

Answered by bhowmick00
1

refer above

hope it helps u

Attachments:
Similar questions