Hindi, asked by leenanayyar, 8 months ago

हर व्यक्ति अपने जीवन में कुछ न कुछ लक्ष्य लेकर चलता है । हमसे हमारे सगे संबंधी बचपन में ही पूछने लगते हैं कि तुम बड़े होकर क्या बनोगे ? उस समय में तो हम किसी कार्य से प्रभावित होकर उसे ही अपना लक्ष्य बना लेते हैं । किन्तु जब बड़े होकर बातों को समझने लगते हैं , तब हम यही मायने में अपना लक्ष्य निर्धारित करते हैं । मैंने भी अब अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करते हैं।मैं बड़ा होकर एक सैनिक बनूँगा और अपने देश की सेवा करूँगा । सभी कहते हैं कि सैनिक जीवन अत्यंत संघर्ष भरा होता है।सैनिक को अपने देश की रक्षा करने के लिए अपने घर -परिवार को छोड़कर हर समय अपने देश की सेवा में तत्पर रहना पड़ता हैं । सैनिक जीवन में अति अनुशासन का पालन करना होता है। लेकिन मैं किसी की इस प्रकार की बातों से अपने लक्ष्य से नहीं डिगता । मैं बड़ा होकर अपने देश की रक्षा सुरक्षा में अपने प्राण न्योछावर कर देना चाहता हूँ। देश का सैनिक ही है, जो सीमा पर चोबीस घंटे तैनात रहकर हमें अपने घर में दिन का चैन ओर रात में सुकुनभरी नींद देता है। जब हम रात में अपने सपनों की दुनिया में खोये रहते हैं और गहरी नींद का आनंद लेते रहते हैं , उस समय हमारी सेना ही है , जो अपनी गिद्ध दृष्टि से सीमा की चौकासी करती रहती है। ताकि देश अमन चैन से रहता रहे। सैनिक बिना किसी भेदभाव के सबकी सामान दृष्टि से सुरक्षा करता है। अपने कर्तव्य से नहीं डिगता।एक वीर बहादुर सैनिक का अपना ही रुतबा होता है। शहीद होने के बाद भी देश उसे याद करता है। इसलिए मैं अपने देश की सेवा करने के लिए एक वीर सैनिक ही बनना चाहता हूँ। Hi Piyush, when you submit this form, the owner will be able to see your name and email address. Required 1. सैनिक जीवन कैसा होता है? (1 Point) रुतबे वाला अनुशासन वाला अत्यंत संघर्ष भरा 2.एक सैनिक कैसी दृष्टि रखता है? (1 Point) सामान दृष्टि गिद्ध दृष्टि भेदभाव वाली 3.लेखक बड़ा होकर देश की सुरक्षा में क्या करना चाहता है? (1 Point) तत्पर रहना चाहता है प्राण न्योछावर करना चाहता है सैनिक बनना चाहता है 4.एक सैनिक कभी किस से नहीं डिगता ? (1 Point) लक्ष्य से कर्तव्य से शहीद होने से 5.प्रस्तुत गदयांश के लिए उचित शीर्षक चुने। (1 Point) देश प्रेम वीर सैनिक मेरे जीवन का लक्ष्य

Answers

Answered by lakskay123456789
1

Answer:

unreasonable restriction on the cities and what they think what they want for this and what is this what is this it is a best dancer in the world market brilliant

Answered by sahoobharati395
0

Answer:

Itna Bada Nahin padh saktix

Similar questions