Hindi, asked by yellugarineeraj, 11 months ago

हरियाली और सफाई'
विषय परएक निबंध।​

Answers

Answered by shivanithakur0723
11

Answer:

shivanithakur0723

Secondary School Hindi 15+8 pts

Hariyali aur safai par niband in hindi

Report by Babusony4386 16.08.2018

Answers

shivanithakur0723

Shivanithakur0723Ambitious

Know the answer? Add it here!

aStusent

AStusentAce

साफ-सफाई एक अच्छी आदत है जो स्वच्छ पर्यावरण और आदर्श जीवन शैली के लिये हर एक के पास होनी चाहिये। हमारे प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान शुरु किया है जिसे “स्वच्छ भारत” या “स्वच्छ भारत अभियान 2013 ” कहा जाता है। हमें ये समझना चाहिये कि ये केवल हमारे प्रधानमंत्री का कार्य नहीं है, बल्कि ये समाज में रहने वाले हर इंसान की जिम्मेदारी है। हम सब के स्वस्थ जीवन के लिये इस अभियान में हमें मिलकर भाग लेना चाहिये।

इसकी शुरुआत घरों, स्कूलों, कालेजों, समुदायों, कार्यालयों, संस्थानों से हो जिससे कि देश में व्यापक स्तर पर स्वच्छ भारत क्रांति हो। हमें खुद को, घर, अपने आसपास, समाज, समुदाय, शहर, उद्यान और पर्यावरण आदि को रोज स्वच्छ रखने की जरुरत है। हम सभी को स्वच्छता का ध्येय, महत्व तथा जरुरत को समझना चाहिये और इसे अपने दैनिक जीवन में लागू करना करना चाहिये। कई क्रियाओं के द्वारा स्कूलों में बच्चों के बीच स्वच्छता को प्रचारित किया जाता है जैसे स्कूल परिसरों की सफाई, क्लासरुम की सफाई, लैब की सफाई, स्वच्छता पर पोस्टर बनाना, गंदगी को अलग करना, निबंध लिखना, स्वच्छता पर पेंटिंग बनाना, कविता पाठन, समूह चर्चा, डॉक्यूमेंटरी वीडियों आदि।

Hope it helps!

Explanation:

Answered by Human100
9

Answer:

भारत पर भगवान की विशेष कृपा रही है । प्रकृति ने भी अपनी सारी छटा से इसको संवारा और सजाया है । सभी छह ऋतुएं केवल भारत में ही पायी जाती हैं ।

भारत में ग्रीष्म, वर्षा, शरद, हेमन्त, शिशर और बसंत ऋतुएं अपना अपना महत्व रखती हैं । परन्तु इनमे बसन्त ऋतू को ऋतुराज की उपाधि मिली है । इस ऋतु में शीतल मन्द, सुगंधित वायु चलती है । मौसम बहुत सुहाना रहता है । न अधिक गर्मी होती है न अधिक सर्दी । सभी लोगों में उल्लास भरा रहता है ।

चारों तरफ हरियाली छायी होती है रंग-बिरंगे फूल खिल रहे होते है और पेड़ों पर नये पत्ते निकल रहे होते हैं । आमों पर बौर आने लगता है और कोयल पंचम स्वर में अपना राग अलापती है । पक्षी अपने मधुर गान से बसन्त ऋतू का स्वागत करते हैं । बसन्त पंचमी का त्योहार ऋतुराज बसन्त के शुभागमन की सुचना देता है ।

इस त्योहार के दिन सरसों का पीला रंग अंग-अंग में उमंग भर देता है । यह दिन वीर हकीकत राय के बलिदान दिवस की याद दिलाता है । कई स्थानों पर वीर बालक की याद में मेले लगते हैं । बसन्त प्रकृति के सौंदर्य का पर्व है ।

साफ-सफाई एक अच्छी आदत है जो स्वच्छ पर्यावरण और आदर्श जीवन शैली के लिये हर एक के पास होनी चाहिये। हमारे प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान शुरु किया है जिसे “स्वच्छ भारत” या “स्वच्छ भारत अभियान 2014 ” कहा जाता है। हमें ये समझना चाहिये कि ये केवल हमारे सरकार का कार्य नहीं है, बल्कि ये समाज में रहने वाले हर इंसान की जिम्मेदारी है। हम सब के स्वस्थ जीवन के लिये इस अभियान में हमें मिलकर भाग लेना चाहिये।

इसकी शुरुआत घरों, स्कूलों, कालेजों, समुदायों, कार्यालयों, संस्थानों से हो जिससे कि देश में व्यापक स्तर पर स्वच्छ भारत क्रांति के रुप में फैले। हमें खुद को, अपने घर, अपने आसपास, समाज, समुदाय, शहर, उद्यान और पर्यावरण आदि को रोज साफ रखने की जरुरत है। हम सभी को स्वच्छता का ध्येय, महत्व तथा जरुरत को समझना चाहिये और इसे अपने दैनिक जीवन में लागू करना चाहिये। कई क्रियाओं द्वारा स्कूलों में बच्चों के बीच स्वच्छता को प्रचारित किया जाता है, जैसे स्कूल परिसरों की सफाई, क्लासरुम की सफाई, लैब की सफाई, स्वच्छता पर पोस्टर बनाना, निबंध लिखना, स्वच्छता पर पेंटिंग बनाना, कविता पाठन, समूह चर्चा, डॉक्यूमेंटरी वीडियों आदि।

Similar questions