हरिया ने मकान बनाने के लिए कर्ज़ लिया। उसे 2,750 रुपये हर महीने दो साल तक चुकाने हैं। दो साल परे होने तक वह कितने पैसे लौटा चुका होगा?
Answers
Answer:₹66,000
Step-by-step explanation:
2 साल के बाद उसने बराबर राशि दी होगी=2750*24
=₹66,000
दो साल पूरे होने तक हरिया ₹ 66000 लौटा चुका होगा।
Step-by-step explanation:
दिया है :
हरिया ने मकान बनाने के लिए कर्ज़ लिया। उसे हर महीने चुकाने हैं = ₹ 2,750
1 वर्ष में महीनों की संख्या = 12
2 साल में महीनों की संख्या = 2 × 12 = 24
दो साल (24 महीने) में वह पैसे लौटा चुका होगा = (2750 × 24) = ₹ 66000
2750
×24
-------------
11000 (2750 × 4)
55000 (2750 × 20)
--------------
66000
-----------
अतः, दो साल पूरे होने तक हरिया ₹ 66000 लौटा चुका होगा।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (गुणा और भाग के तरीके) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/16015782#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
क) सुखी एक खेत पर काम करता है। उसे एक दिन के 98 रुपये दिए जाते हैं। अगर वह 52 दिन काम करे तो वह कितना कमाएगा?
https://brainly.in/question/16027728
किसानों की मदद के लिए राज्य सरकार ने उन्हें गायें दी। कमलाबाई गुधे को भी एक गाय मिली। गाय की कीमत ₹17500 थी। कमलाबाई को केवल ₹5500 देने पड़े और बाकी पैसे सरकार ने दिए।
* सरकार ने एक गाय पर कितने रुपये खर्च किए?..................
https://brainly.in/question/16027525