Hindi, asked by sushilaguliya01, 3 months ago

हरियाणा प्रदेश की प्रमुख फसलों का ब्यौरा दीजिए ​

Answers

Answered by kaushiknitish81
5

Answer:

हरियाणा की प्रमुख फसलें

हरियाणा में हर साल 2 तरह की फसलें उगाई जाती है एक रवि की दूसरी खरीफ या सावनी की , रबी की फसल को आषाढी की फसल के नाम से भी जाना जाता है -

आषाढी या रबी - गेहूं ,चना, सरसों इत्यादि जो राज्य की प्रमुख फसलें हैं इसके अंतर्गत आती हैं । इनको ग्रामीण भाई आषाढी कहते हैं क्योंकि खेतों में इसकी प्राप्ति आषाढ़ मास के दौरान होती है लेकिन सरकारी कार्यालयों में यह रवि के नाम से जानी जाती है । यह फसलें सर्दी के आरंभ में अक्टूबर-नवंबर मार्च के दौरान बोई जाती हैं तथा उनकी कटाई गर्मी के आरंभ में अप्रैल-मई मार्च तक संपन्न हो जाती है ।

गेहूं - गेहूं के उत्पादन में हरियाणा देश में उत्तर प्रदेश और पंजाब के बाद तीसरे नंबर पर

आता है परंतु राष्ट्रीय अन्न भंडार को हरियाणा पंजाब के बाद दूसरे नंबर पर गेहूं देता है । उल्लेखनीय है गेहूं का उत्पादन वर्ष 1966-67 के 10.59 लाख टन की तुलना में वर्ष 2001-02 में 96.52 लाख टन तक पहुंच गया ।

Similar questions