Hindi, asked by gsuhagini, 3 months ago

हरियल का समानार्थी हिंदी में​

Answers

Answered by shishir303
3

हरियल का समानार्थी हिंदी में​ इस प्रकार होंगे...

हरियल ➲ तोता, शुक, कीर, दाडिमप्रिय, रक्ततुंड।

✎... समानार्थी शब्द से तात्पर्य समान अर्थ वाले शब्द से है। वो शब्द जिनका बोलने में उच्चारण अलग हों, लेकिन अर्थ एक समान हों। उन्हें समानार्थी शब्द कहते हैं। इन्हे पर्यायवाची शब्द भी कहा जाता है।

जैसे...

बादल : मेघ, पयोधर, अम्बुद, वारिधर, जलधर, जलद, घन, वारिद, नीरद, पयोद।

मटमैला :  धूसर, खाकी।

विद्वान :   ज्ञानी , सुविज्ञ, विवेकी, ज्ञानवान, सुधी, मनीषी, प्राज्ञ, बुद्धिमान, कोविद, पंडित।

भयानक :  भयंकर, भयावह, भीषण, भीष्म, विकट, विकराल, घोर,  प्रचंड. तीव्र।  

 

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

पर्यायवाची शब्द लिखिए— तरू, कानन,सरिता,वसुधा, बयार  

https://brainly.in/question/12894577  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by RvChaudharY50
10

प्रश्न :- हरियल का समानार्थी शब्द हिंदी में ?

उतर :-

हरियल का समानार्थी शब्द होता है :-

  • तोता , शुक, कीर, सुग्गा, सुअटा, सुआ, रक्ततुंड और दाड़िमप्रिय ।

हम जानते है कि,

  • समानार्थी शब्द :- एक ही वस्तु के अनेक समान अर्थ वाले शब्द होते है l
  • इन्हे पर्यायवाची शब्द भी कहते है ।

जैसे जीव - जन्तुओं के कुछ समानार्थी शब्द है :-

  • मोर - शिखी, केकी, नीलकंठ, मयूर, कलापी, कलाजी ।
  • सिंह - केहरि, वनराज, केसरी, शार्दूल ।
  • हिरण - मृग, कुरंग, सारंग, हिरन ।
  • हाथी - गज, मतंग, कुंजर, वारण, वितुंड, शुंडी ।
  • कोयल - कोकिल, श्यामा, पिक, कोकिला, कलापी, कुहूरव, परभृत, पाली, वनप्रिया ।

यह भी देखें :-

आफत का विलोम शब्द क्या होता है

https://brainly.in/question/37401622

रेखांकित संज्ञा का प्रकार लिखिए ।

(1) बंदर उछल रहा है।

(2) ताजमहल बहुत सुंदर है ।

(3) भगवान बुद्ध अहिंसा के पुजारी थे ।

https://brainly.in/question/37412129

Similar questions