Biology, asked by divithswarup9264, 1 year ago

हरबेरियम शीटों के रखरखाव (Filing) तकनीक का विवरण दीजिए।

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

hii

your answer is here !

Explanation:

पादप संग्रहालय में पादप संग्रह पत्रों का संचयन एवं व्यवस्था (Storing and arrangement of sheets in a Herbarium):

आरोपित पादप संग्रह पत्रों को वर्गीकृत रूप में रखने के विधि को फाइलिंग (filing) कहते हैं। एक ही जाति के सभी प्रतिरूप एक या बहुत से मोटे कागज के एक ही फोल्डर (Folder) में रखे जाते हैं। ऐसे फोल्डर, स्टील या लकड़ी की अलमारियों में रखे जाते हैं जो छोटे-छोटे खानों में विभाजित होती हैं और जिनमें अच्छी तरह से बन्द होने वाले दरवाजे लगे होते हैं। उसके बाहर लगा लेबिल, अन्दर रखी वस्तुओं की प्रकृति के विषय में बतलाता है। । भारत व इंग्लैण्ड में बैंथम व हुकर की वर्गीकरण पद्धति के आधार पर पादप संग्रहालय व्यवस्थित किये जाते हैं।

follow me !

Similar questions