Hindi, asked by shivapadhy1402, 9 months ago

Hardik Pandya ke bare mein 200 Shabd Hindi mein

Answers

Answered by ms8120584
0

हार्दिक पंड्या जो कि एक ऑलराउंडर क्रिकेट प्लेयर हैं और इन्होने बड़ोदा की टीम से शुरुवात की . राईट हैण्ड बल्लेबाजी एवम राईट आर्म मीडियम फ़ास्ट बॉलर यह इनके प्लेयिंग स्टाइल हैं .2015 में यह IPL में मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेलते दिखाई दिए . इन्हें मुंबई इंडियन्स ने 10 लाख बेस प्राइज पर अपनी टीम में शामिल किया था . रिक्की पॉन्टिंग जिनसे हार्दिक का तालमेल बहुत अच्छा हैं को भी हार्दिक से बहुत उम्मीद थी जिसे हार्दिक ने बखूबी दिखाया .

इनके शुरुवाती प्रदर्शन जिनसे इन्हें रातोरात सफलता मिली :

IPL 2015 में, इन्होने CSK के खिलाफ 8 बॉल्स पर 21 रन बनाये साथ ही 3 महत्वपूर्ण कैच भी पकड़े . इस मैच में MI को 6 विकेट से जीत मिली और हार्दिक को मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब .

इसके बाद KKR के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन करते हुए हार्दिक ने 31 बॉल्स पर 61 रन बनाये और फिर से टीम को अपने बलबूते पर जीत दिलाई साथ ही फिर से मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब अपने नाम किया .

इन्हें एस बैंक मैक्सिमम सिक्स अवार्ड्स भी प्राप्त हुआ .

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 2016 मैच में 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए. इसी मैच से इन्होने भारत के लिये खेलना शुरू किया .

प्राथमिक जानकरी एवम करियर रिपोर्ट

नाम हार्दिक पंड्याय

जन्म 11 अक्टूबर, 1993 सूरत गुजरात

बैटिंग स्टाइल राईट हैंडेड

बॉलिंग स्टाइल राईट आर्म मीडियम फ़ास्ट

रोल ऑल राउंडर

करियर रिपोर्ट:

हार्दिक ने अभी केवल शुरुवात की हैं लेकिन इनसे सभी को बहुत उम्मीदे हैं . इनमे वह ठहराव हैं जो इतिहास रचने की काबिलियत रखता हैं . हार्दिक के क्रिकेट करियर की शुरुवात के कुछ मापदंड नीचे लिखे गए हैं .

Similar questions