Hindi, asked by pushkar1446, 1 year ago

Harihar Kaka chapter's summary- chap1 of sanchaya of class 10​

Answers

Answered by sohil88
0

1

Secondary SchoolHindi 8 points

Summary of Sanchayan chapter-1 'Harihar Kaka' in short

Ask for details Follow Report by Chikachangtanna 26.08.2016

Answers

Chirpy Ace

कथा वाचक और हरिहर काका की

उम्र में काफी अंतर होने के बावजूद वह उनका पहला मित्र था। महंत और हरिहर काका के

भाई ने अपना लक्ष्य साधने के लिए हरिहर काका के साथ बुरा व्यवहार करा। हरिहर काका

अनपढ़ थे पर उनको दुनिया की बेहतर समझ थी। उन्होंने अपने अनुभव से सीखा था कि

संपत्ति छिन जाने के बाद व्यक्ति की बड़ी दुर्दशा होती है। वे अनेक लोगों के बारे

में जानते थे जिनकी संपत्ति अपने नाम लिखवाने के बाद उनके घर वालों ने उनकी हालत

कुत्ते से भी बत्तर कर दी थी। इसलिए उन्होंने तय कर लिया था कि जीते जी वे अपनी

जायदाद किसी के नाम नहीं लिखेंगे।

ठाकुरबारी की घटना के बाद उन्हें पता चल

गया कि कोई उन्हें मार नहीं सकता था, सिर्फ धमका सकता था। इसलिए उन्हें मृत्यु का

भय नहीं था और उन्होंने अपने भाइयों को इस बात के बारे में चुनौती भी दी थी।

हरिहर काका को जब यह असलियत पता चली कि सब

लोग उनकी जायदाद के पीछे पड़े हैं तो उन्हें उन सब लोगों की याद आई जिन्होंने अपने

परिवार के मोह में आकर अपनी जमीन उनके नाम कर दी थी और अपने अंतिम दिन तक कष्ट

भोगते रहे। वे लोग भोजन तक के लिए तरसते रहे। इसलिए उन्होंने सोचा कि ऐसा जीवन

व्यतीत करने से तो एक बार मरना अच्छा है। उन्होंने तय किया कि जीते जी किसी को

जमीन नहीं देंगे। वे मरने को तैयार थे। इसीलिए लेखक कहते हैं कि अज्ञान की स्थिति

में मनुष्य मृत्यु से डरता है परन्तु ज्ञान होने पर मृत्यु वरण को तैयार रहता

है।

Answered by bad97
0

in short

Harihar ke teen bhai the SB sala zamen ke bukhe the.Harihar ka koi bcha no tha usko dono ptniya Gujar gyi.Tbi mehant ne dekha ki uski Zameen thakurbari ke honi chahiye usne Harihar Ko smjane ki koshish ki.Dhere dheere bat hathapai pr a gyi

AJ Harihar Ko Sekar ki taraf se nokar mila.Harihar ke. bhai aur mehant uski Zameen cheenne kik koshish MEI hai.

hope it helpsO:-)

Similar questions