Hindi, asked by dhimantbhaveshpancha, 1 year ago

harihar kaka

-गाँव की अपेक्षा ठाकुरबारी का अधिक विकास कैसे हुआ? ‘हरिहर काका’ कहानी के आधार अपने विचार लिखिए|

Answers

Answered by shishir303
95

ये प्रश्न ‘मिथिलेश्वर’ द्वारा लिखित ‘हरिहर काका’ नामक कहानी से लिया गया है।

‘हरिहर काका’ कहानी के आधार पर हम कर सकते हैं कि गांव की अपेक्षा ठाकुरबारी का विकास लोगों की तथाकथित आस्था के कारण हुआ।

‘ठाकुरबारी’ उस गांव और आस-पास के लोगों के लिये श्रद्धा का केंद्र था और उस क्षेत्र का सबसे बड़ा देवस्थान था। लोग उस देवस्थान में आते और मन्नत मांगते थे, यदि उनकी मन्नत पूरी हो जाती थी तो वे देवस्थान में चढ़ावा आदि चढ़ाकर जाया करते थे। यदि किसी की कोई बड़ी या विशेष मन्नत पूरी होती थी, तो वो व्यक्ति अपने खेत का एक टुकड़ा ठाकुरबारी के नाम लिख देता था। इस प्रकार लोगों की आस्था के फलस्वरूप चढ़ावा और दान-धर्म के कारण ठाकुरबारी में धन की कोई कमी नही रही  और उसका विकास गांव की अपेक्षा अधिक हुआ।

Answered by smtirth
50

Answer:

Hey mate,

Your answer is uploaded in photo written with good handwritng. This answer uploaded in photo is verified by my school teacher and tution teacher. Even the concept of answer written in photo is somewhat matching with CBSE GUIDES but NOT WHOLE.

So, you can get your answer in photo.

If this answer helps you PLS MARK ME AS BRAINLIEST

Attachments:
Similar questions