Hindi, asked by superfalcon18, 30 days ago

harihar kaka kahani
ko aadhar maankar aaj ke sandarbh mein aap ke anusar ghar/parivar ka kya mahatv hai​

Answers

Answered by bhatiamona
3

हरिहर काका कहानी को आधार मानकर आज के संदेश में आप के अनुसार घर / परिवार का क्या महत्व है :

हरिहर काका’ नामक कहानी ‘मिथिलेश्वर’ द्वारा लिखी गई है | हरिहर काका कहानी में जीवन में रिश्ते नाते केवल पैसों पर टिके होते है। हरिहर काका कहानी से समाज में मतलबी और धोखा पन पहलुओं की और ध्यान आकर्षित करती है |

परिवार एक बहुत प्यारा शब्द है और इसकी अहमियत भी बहुत ऊँची है | परिवार का अर्थ है, व्यक्तियों का वह समूह होता है, जो विवाह और रक्त सम्बन्धों से जुड़ा होता है , जिसमें बच्चों का पालन पोषण होता है। परिवार से हम बहुत कुछ सीखते है | हमारे संस्कार हमारी परवरिश एक परिवार ही सिखाता है |

 परिवार का हम सब के जीवन में बहुत महत्व है | परिवार के बिना घर , घर नहीं लगता है | परिवार के बिना घर एक दम खाली सा लगता है | परिवार ही है , जो हमें हमेशा आगे तक जोड़ कर रखता है | परिवार हमेशा एक दूसरे की सुख , दुःख में साथ देता है | हमें हमेशा परिवार को आपस में जोड़कर रखना चाहिए |

Similar questions