Hindi, asked by love111, 1 year ago

harihar kaka ki Kahani ka udesh likhiye

Answers

Answered by bhatiamona
56

हरिहर काका की कहानी का उद्देश्य है:

हरिहर काका’ नामक कहानी ‘मिथिलेश्वर’ द्वारा लिखी गई है|  हरिहर काका कहानी में जीवन में रिश्ते नाते केवल पैसों पर टिके होते है। हरिहर काका कहानी से समाज में मतलबी और धोखा पन पहलुओं की और ध्यान आकर्षित करती है| हरिहर काका कहानी का उद्देश्य में समाज की बिगड़ती दशा तथा परिवार और धर्म में बढ़ रहे लालच के प्रति लोगों को उजागर करना है|  समाज में बढ़ रहा लालच आज सबको  स्वार्थी  बना दिया है। किसी को रिश्तों की परवाह नहीं है।

हरिहर काका ' पाठ से आज की युवा पीढ़ी  प्रेरणा लेनी चाहिए  , व्यक्ति को कभी भी अपनी सम्पत्ति अपने अपनी संतान और रिश्तेदारों के नाम नहीं करनी चाहिए।  अपने बुजुर्गों  के साथ प्यार के साथ रहना चाहिए और उनके प्रति स्वार्थ की भावना नहीं होनी चाहिए| युवा पीढ़ी को सीखना चाहिए कि पैसा ही जीवन में सब कुछ नहीं होता| रिश्तों की कदर करनी चाहिए और सब के साथ मिलकर रहना चाहिए| प्यार का दिखावा करके स्वार्थ का मतलब नहीं निकालना चाहिए|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/18518610

उपयुक्त पाठांशों को पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखें। 1 हरिहर काका की कहानी समाज के किन पहलुओं की ओर ध्यान आकर्षित करती है ?

Answered by 14032006vanshyadav
44

Answer:

हरिहर काका की कहानी के उद्देश्य है: समाज की बिगड़ती दशा तथा परिवार और धर्म में बढ़ रहे लालच के प्रति लोगों को सचेत करना। समाज में बढ़ रहा लालच आज सबको खोखला बना रहा है। किसी को रिश्तों की परवाह नहीं है। अतः लेखक लोगों को सचेत करना करना चाहता है ताकि कोई फायदा न उठा पाए।

Similar questions