Hindi, asked by gkhuteta9827, 1 year ago

Harihar kaka ki kahani ke Aadhar par bataye ki ek Mahant se Samaj ki kya Apeksha Hoti Hai Kahani make Mahant Bhumika tipaniya kijiye

Answers

Answered by AbsorbingMan
92

महंत से एक समाज की बहुत अपेक्षा होती है ।लोगों के अनुसार महंत एक शुद्ध आचरण का व्यक्ति होता है ।उसके विचार भी शुद्ध और चाय होने चाहिए ।समाज चाहता है को महंत समाज को सही दिशा प्रदान करे । समाज में लोगों को गलत करने से रोके ।प्रभु मार्ग बताय । अच्छे-बुरे समय में लोगों को अपने विचारो से शांति प्रदान करे ।

कहानी के अनुसार महंत एक चालाक तथा धूर्त व्यक्ति था। उसमें ईश्वर का डर नहीं था अपितु दूसरों की जमीने और धन हड़पना उसका उद्देश्य था पाठ में धर्म के नाम पर सीधे - साधे गांव के लोगों को ठाकुबारी के नाम पर बेवकूफ बनाना , धर्म के ठेकेदारों द्वारा जैसे महंत इत्यादि के द्वारा केवल आराम के ठाठ - बाठ का जीवन व्यतीत करना , लोगों के पैसे ,ज़मीने हड़पना , समय आने पर गुंडागर्दी मारपीट या हिंसा पर उतर आना और काका का ज़मीन हथियाने के लिए पहले बहलाना , फुसलाना फिर न मैंने पर उन्हें बंधक बनाकर जबरदस्ती अंगूठा लगवाना इत्यादि ।

अंत लोगों का मार्ग प्रशस्त करने की अपेक्षा उससे नहीं की जा सकती ।वह सिर्फ लोगों को मुर्ख बनाता है ।ऐसा व्यक्ति समाज को सही दिशा कभी बही प्रदान करा सकता उल्टा पतन की ओर ले जाता है ।



Answered by bhatiamona
4

हरिहर काका की कहानी के आधार पर बताए की एक महंत से समाज की क्या अपेक्षा होती है , कहानी में एक महंत भूमिका टिप्पणियाँ कीजिए :

महंत एक अच्छे इंसान होता है| महंत समाज में अपनी अच्छी जगह बनाते है और लोगों की सही रास्ता दिखाते है| महंत लोग अच्छे आचरण वाले लोग होते है| वह हेमशा सब के साथ अच्छे से बात करते है| लोगों को अच्छी अच्छी बाते सिखाते है|

           हरिहर काका की कहानी के आधार पर एक महंत इंसान ने अपनी असलियत को दिखाया है| महंत नाम से लोगों के विश्वास को खत्म किया है| कहानी में महंत दीखावे और लालची दिखाया हुआ है| महंत हरिहर काका की जमीन और दौलत हड़पना चाहते थे|

  महंत घृणित और दुराचारी नजर आने जब ठाकुरबारी के साधु-संत और महंत के हरिहर काका को जबरदस्ती उठा कर ले गए और उनकी संपत्ति ठाकुरबारी के नाम करवाना चाहते थे, हरिहर काका ने ठाकुरबारी के नाम लिखने को तैयार नहीं थे। ठाकुरबारी में महंत के लोगों ने काका के साथ बुरा व्यवहार किया।  

   कहानी में महंत एक चालाक और चालक व्यक्ति था।  महंत को किसी से भी डर नहीं था| वह भगवान के नाम पर लोगों के साथ विश्वासघात कर रहा था|  दूसरों की ज़मीन व धन हड़पना उसका उद्देश्य था। वह धर्म और आस्था के नाम पर लोगों को लूटता था।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/683275

Summary of Sanchayan chapter-1 'Harihar Kaka' in short

Similar questions