Hindi, asked by lalitaistwal3819, 10 months ago

Harihar Kaka ko kin yatriyon ka Samna karna pad raha tha

Answers

Answered by bhatiamona
7

हरिहर काका को किन यातनाओं का सामना करना पड़ रहा था :

हरिहर काका को जब अपने परिवार की सच्चाई पता चली कि, सब लोग उनकी जायदाद के पीछे पड़े हैं | हरिहर काका ने जमीन देने से मना कर दिया तो हरिहर काका को किन यातनाओं का सामना करना पड़ा| उनके परिवार वाले उन्हें अच्छा खाना नहीं देते थे| उनसे प्यार से कोई बात नहीं करते थे| उन्हें रात का बचा हु रुखा सुखा खाना देते थे| महंत तथा उनके भाईयों द्वारा शारीरिक यातनाओं का भी सामना करना पड़ा ।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/18518610

उपयुक्त पाठांशों को पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखें। 1 हरिहर काका की कहानी समाज के किन पहलुओं की ओर ध्यान आकर्षित करती है ? 2 हरिहर काका के लिए जमीन जी का जंजाल कैसे बन गई? स्पष्ट करें।

Answered by shpiyu626
2

Answer:

मित्र हरिहर काका को अनेक तरह की यातनाओं का सामना करना पड़ा । उन्हें बचा-खुचा भोजन दिया जाता था । बीमार पड़ने पर उनकी सेवा भी नहीं की जाती थी । ज़मीन हथियाने के लिए महंत तथा उनके भाईयों द्वारा दिए गए शारीरिक यातनाओं का भी सामना करना पड़ा ।

Similar questions