Hindi, asked by omeir65891, 1 year ago

Harijan me Kon SA samas hai

Answers

Answered by mamta1970
7
Tatpurush Samas = Karm Tatpurush = Dwitiya(2) Tatpurush
Answered by Priatouri
0

हरि के जन (सम्बन्ध तत्पुरुष समास) |

Explanation:

हिंदी व्याकरण में, एक ऐसी प्रक्रिया जिसके उपयोग से दो या उससे ज्यादा शद्बों को एक छोटा सार्थक रूप प्रदान किया जाता है को समास के नाम से जानते हैं ।

जबकि समास विग्रह भी ऐसी ही एक अन्य प्रक्रिया है जिसकी सहायता से एक दिए गए शब्द को दो सार्थक शब्दों में बाँटा जाता है।

दिया गया शब्द सम्बन्ध तत्पुरुष समास का उदहारण है।

इस समास में सम्बन्ध कारक कि विभक्ति का "का, की, के" लोप होता है ।

इस प्रकार के कुछ अन्य उदहारण निमिन्लिखित हैं:

  • राजपुत्र - राजा का पुत्र  
  • अमृतधारा - अमृत की धारा
  • जीवनसाथी - जीवन का साथी  

और अधिक जानें

चक्षु:श्रवा का समास विग्रह और समास

brainly.in/question/7396263

स्वरचित का समास विग्रह

https://brainly.in/question/4650335

Similar questions