harit karanti ka dusparinamm bataiya
Answers
I am unable to get u question text let me know u r doubt
पंजाब के हरित क्रांति ने पुरे देश का पेट भरने का काम किया, परन्तु आज पंजाब के किसान गंभीर समस्या से घिर गया हैं | युबा किसान श्री अमर नाथ ने कहा अधिक खाद और कीटनाशक के उपयोग से आज हमारे खेत बंजर हो गयी हैं, पंजाब के सेन्सेक रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब के पांच लोग में चार लोग केंसर जेसे गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं,मगर उनका मानना हैं की पांच में से पांच लोग केंसर से पीड़ित हैं, पंजाब का पानी दूषित हो गया हैं,महिला बाँझ हो गयी हैं,युबाओ में नपुसंकता बढ़ गयी, बहुत सारे गाय भेंस बकरी पशु,पछी जेसे कौवा,चिल,गिद्ध बीमार हैं या मर रहे हैं और खेतो के अन्दर रहने वाले हमारे मित्र किट भी समाप्त हो गयी हैं, फसल में दिन पर दिन गिराबट हो रही हैं, हरित क्रांति ने हमारा सब कुछ बदल कर रख दिया हैं |
हरित क्रांति के शुरुआत के दिनों में हमारे खेतो में मना करने के बाबजूद चुपके से खाद,कीटनाशक का छिड़काओ किया गया, उनके फायदे बताये गए खाद, कीटनाशक हमें मुफ्त में दिया गया, हमारा माईंड सेट कर दिया गया उसका असर भी हुआ हमारे फसल और उत्पादन बढ़ा और हमारे जीने का स्टाईल में चेंज आया, हम बड़ी बड़ी गाड़ियाँ,कोठी में रहने लगे, हमें ज्यादा से ज्यादा फसल उत्पादन चाहिए और उसके लिए जबर्दस्त खाद,कीटनाशक का उपयोग किया और पता ही नहीं चला की कब हमारे शेह्त, संतोष,बीज पंजाब के आबो हबा ख़राब हो गयी, पानी और खेतो में छिडकने वाला जहर हमारे शारीर के खून में शामिल हो गया, पंजाब के गांव गांव बिकने को तेयार हैं क्यों की एक ही खेत पर बेंक लोन,बाद में साहूकार से कर्जा खेतो में लागत ज्यादा और मुनाफा कम हो गया, जमीन बंजर हो गयी हैं इस कारण पंजाब के किसान आत्महत्या करने लगे हैं, हरित क्रांति के नुकसन जब समझ में आया तो बहुत देर हो गया हैं फिर अब हमलोग अपने खाने के लिए अलग से कुदरती खेती (जेबिक खेती) करते हैं और बाज़ार के लिए अलग से रसायनिक खेती के साथ धीरे धीरे अपने कुदरती खेती को बढ़ा रहे और सफल भी हो रहे हैं |
पंजाब के किसान भाई ने ब उतर भारत और बिहार में होने वाली हरित क्रांति पर कहा हैं, हरित क्रांति होनी चाहिए पर पंजाब के जेसा ना हो. कुदरती खेती,जेविक खेती से हो.
⚡Hope it will be helpful.⚡