Hindi, asked by praptidixit1810, 10 months ago

harivanshrai bacchan ke upar lines hindi mai​

Answers

Answered by rsultana331
2

Answer:

छायावादी कवि हरिवंश राय बच्चन ने प्रेम के अवसाद को साहस मेें बदलने की पुरजोर कोशिश की है। उनकी रचनाएं आशा का दीपक जलाए हुए हैं। काव्य के इस गुलशन में ऐसी ही चुनिंदा 5 कविताएं हम आपकी नजर कर रहे हैं। इन सभी कविताओं में जीवन को सतत संघर्ष करने की प्रेरणा दी गई है।

Answered by Anonymous
7

Answer:

हरिवंश राय बच्चन (27 नवम्बर 1907 – 18 जनवरी 2003 हिन्दी भाषा के एक कवि और लेखक थे। बच्चन हिन्दी कविता के उत्तर छायावत काल के प्रमुख कवियों में से एक हैं। उनकी सबसे प्रसिद्ध कृति मधुशाला है। भारतीय फिल्म उद्योग के प्रख्यात अभिनेता अमिताभ बच्चन उनके सुपुत्र हैं। उनकी मृत्यु 18 जनवरी 2003 में सांस की बीमारी के वजह से मुंबई में हुई थी।

Similar questions