Hindi, asked by deepa342045, 11 months ago

Harry Potter per Ek anuchchhed Hindi mein​

Answers

Answered by udayverma113
1

Answer:

are harry potter ke anuchhed ka kya kroge

Answered by Anonymous
0

Answer:

हैरी पॉटर का नाम सुनते ही तुम्हें जादुई दुनिया की याद आ जाती है। बच्चों के अलावा बड़े भी उसकी किताबों व फिल्मों में रुचि दिखाते हैं। दरअसल हैरी पॉटर की जादुई शक्ति अपनी ओर खींचती है। तुमने कभी अपने सामने तो कभी फिल्मों में बहुत मैजिक शो देखे होंगे। मन में यह सवाल बार-बार उठता रहता है कि आखिर जादूगर अंकल ने कैसे उस व्यक्ति को आसमान में उछाल दिया। क्या उस छड़ी में कुछ जादूई शाक्ति थी। ऐसे ही ढेर सारे सवालों के उत्तर व कुछ प्रमुख जादूगरों से तुम्हारी मुलाकात करवा रही हैं सुषमा कुमारी।

तुमने सुना ही होगा कि कुछ समय पहले तक कोलकाता जादू की नगरी के रूप में जाना जाता था, इसलिए जादू का सारा सामान भी वहीं मिलता था, लेकिन आज ऐसा नहीं है। आज हर जगह से मैजिशियन आ रहे हैं और हर जगह इसका सामान भी मिल रहा है। राजा-महाराजा के उस दौर में उन्हें खुश करने के लिए जादू को एक आर्ट के रूप में पेश किया जाता था। धीरे-धीरे जब राजशाही खत्म होने लगी तो जादूगर कंगाली की कगार पर आ गए और सड़कों पर मदारी बन गए। बाद में जब पढ़ने-लिखने लगे तो इस कला को एक बार फिर पहचान मिलने लगी।

Similar questions