Harta Wohi Hai Jo ladta Nahi Is par anuched likhiye
Answers
हारता वही है जो लड़ता नहीं इस पर अनुच्छेद
Answer:
हार जीत एक ही बिन्दु पर आधारित हैं कि आप ज्यादा मेहनत करते हो या नहीं | जीतने की चाह एक महत्वपूर्ण पहलू है जिसके बिना जितना असंभव है | जितने के लिए हमें कई बार सारी दुनिया से लड़ना पड़ता है | अगर किसी मुकाम को हासिल करना है तो मेहनत करनी ही पड़ेगी और लड़ना ही पड़ेगा | अन्यथा हारना ही पड़ेगा |
किसी भी मकसद में हमारी हार और जीत हमारी मेहनत और लगन तय करती है I मेहनत से ही हम अपने लक्ष्य में में सफलता प्राप्त कर सकते हैं I परंतु केवल हम मेहनत करके सब सभी चीजें सभी चीजों में सफलता हासिल नहीं कर सकते क्योंकि मेहनत भी एक सही दिशा में की जाने से ही हमें सफलता प्राप्त होती है I पर यदि कोई मेहनत ना करें तो उसे सफलता प्राप्त नहीं हो सकती क्योंकि हारता वही है मेहनत नहीं करता I यदि हम यह सोच हम से यह कार्य नहीं होगा तो हमें सफलता कभी प्राप्त हो ही नहीं सकती क्योंकि हारा वही है जो लड़ता नहीं है और लड़ने वालों की जीत अवश्य होती है क्योंकि हारने से हमें हमारी कमियों का पता चलता है I इसी अनुभव से हम अपनी सफलता को हांसिल कर सकते हैं