Hindi, asked by fatemakhatoon83, 10 months ago

"हसँना हमारे स्वास्थय के लिए लाभदायक हैं" इससे होने वाले फायदे

Answers

Answered by ishitanagar99
0

Answer:

अब दोस्तों के संग बैठकर हंसी-ठहाके लगाना तो गुजरे जमाने की बात हो गई है। क्या आपने कभी सोचा है कि दिनभर में आप कितनी बार खुलकर हंसती हैं? सोचने की बजाय आप क्विज में हिस्सा लें और स्वतः जान जाएं कि आप कितना हंसती हैं।

1. आपके पास वक्त नहीं है, लेकिन आपका छोटा भाई उस वक्त आपको एक चुटकुला सुनाता है तो आप-

क.हल्की-सी मुस्कान देंगी

ख.खिलखिलाकर हंसने लगेंगी

ग.टालने के लिए हंस देंगी

2 . राह चलते किसी को अजीबोगरीब हरकत करते देखती हैं तो आप सोचती हैं-

क.इसमें हंसने की क्या बात है?

ख.हंसी की बात हुई तो जरूर हंसेगी

ग.दूसरों के सामने हंसने से बचती हैं मगर मुस्कुराना बुरा नहीं लगता

3. आपके कुछ दोस्त आपका मजाक उड़ा रहे हैं तो आप-

क.उन पर गुस्सा करके वहां से चली जाएंगी

ख.कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करेंगी

ग.जोर से हंसने लगेंगी

4. दूसरों के सामने खुलकर हंसने से आपको लगता है-

क.कोई टोक न दे

ख.दूसरों की फिक्र कौन करता है

ग.तेज हंसी पागलपन की निशानी है

5. हंसी को आप ऐसे परिभाषित करती हैं-

क.जीवन की संजीवनी बूटी है

ख.यह बिना कष्ट का व्यायाम है

ग.हंसना ही बुरा लगता है

6. जब आप तनावग्रस्त होती हैं तो आपको-

क.चुटकुले सुनाने के बावजूद हंसी नहीं आती

ख.ऐसे वक्त में भी हंसने की पुरजोर कोशिश रहती है

ग.झूठी हंसी हंसती हैं

7. निरंतर हंसते रहने से आपको लगता है-

क.पागलपन का दौरा पड़ गया है

ख.बुढ़ापे में भी चेहरा दमकता रहता है

ग.ठीक है, इससे मन खुश रहता है

8. आप अपने जीवन में सबसे ज्यादा कब हंसती थीं?

क.बचपन में

ख.वर्तमान में

ग.याद नहीं है

hope it helps

Similar questions