Hindi, asked by swatissharma13, 9 months ago

'हस्ती चढ़िए ज्ञान कौ -------' दोहे में किस प्रकार के ज्ञान को महत्त्व दिया गया है ? गीता के

वेदों के

आध्यात्मिक

किताबों में लिखे ज्ञान को

Answers

Answered by isha197163
2

कबीर की दृष्टि में ऐसा ज्ञान अति महत्वपूर्ण है जो हाथी के समान समर्थ और शक्तिमान है। जो भक्ति मार्ग की ओर प्रवृत्त होकर भक्ति के मार्ग पर आगे बढ़ता है जो आत्मा को परमात्मा की प्राप्ति कराता है और हमें व्यर्थ की आलोचना करने वालों की ज़रा भी परवाह नहीं करता। यह संसार तो अज्ञानी है जो कुत्ते के समान व्यर्थ ही भौंकता  रहता है । उसकी परवाह किए बिना तुम उसे व्यर्थ भौंककर अपना समय बेकार करने दो और तुम भक्ति मार्ग पर आगे बढ़ते जाओ।

Similar questions