Hindi, asked by raseshkalantri24, 7 months ago

हस्त कारीगरों की दुर्दशा के प्रमुख कारण लिखिए?

Answers

Answered by shishir303
6

¿ हस्त कारीगरों की दुर्दशा के प्रमुख कारण लिखिए ?

✎... हस्त कारीगरों की दुर्दशा के निम्नलिखित कारण हैं...

  • अधिकतर हस्त कारीगर असंगठित क्षेत्र से आते हैं, जो पारंपरिक व्यवसाय के आधार पर अपना कार्य करते हैं। इससे उन्हें श्रम संबंधी सभी अधिकारों का लाभ नहीं मिल पाता।
  • हस्त कारीगर अधिकतर कम पढ़े लिखे या अनपढ़ होते हैं, जिससे वह अपने अधिकारों के प्रति जागरूक नहीं होते और शोषण का शिकार होते हैं।
  • हस्त कारीगर पारंपरिक पेशे के आधार पर कार्य करते हैं, यानि उनके परिवार में उनके पिता, दादा यही काम करते और यह उनका पेशा पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ता चला जाता है। इस कारण उनमें अपने पेशे की नई-नई खोजें और तकनीक की जानकारी नहीं हो पाती, इस कारण वे अपनी व्यवसाय में विविधता नहीं ला पाते।
  • तकनीकी उन्नति के कारण माल मशीनों द्वारा बहुत कम समय और कम लागत में बनने लगा है, इस कारण हस्त कारीगरों को बड़े-बड़े कारखानों से प्रतिस्पर्धा करनी पड़ रही है, जो उनकी दुर्दशा का सबसे बड़ा कारण है।
  • सरकारी उदासीनता के कारण भी हस्त कारीगरों को अपने विकास के पर्याप्त अवसर नही मिल पाते।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions