Hindi, asked by jahnvi1208, 7 months ago

'हस्त' का तद्भव रूप है - *
हाथी
होना
हाथ
हथौड़ा​

Answers

Answered by TheQuantumMan
12

Answer:

हाथ is the correct answer.

Answered by hemantsuts012
0

Answer:

Concept:

'हस्त' का तद्भव शब्द 'हाथ' होता है।

Find:

'हस्त' का तद्भव रूप है

Given:

'हस्त' का तद्भव रूप है -

हाथी

होना

हाथ

हथौड़ा

Explanation:

'हस्त' का तद्भव शब्द 'हाथ' होता है।

तद्भव शब्द तत्+भव से मिलकर बना है, जिसका अर्थ है-विकसित या उससे उत्पन्न । यानि वे शब्द जो संस्कृत से उत्पन्न या विकसित हुए हैं, तद्भव शब्द कहलाते हैं। दूसरे शब्दों में जो संस्कृत शब्द कुछ रूप परिवर्तन के साथ हिन्दी शब्दावली में आ गये हैं, वे तद्भव शब्द कहलाते हैं जो पालि, प्राकृत अप्रभंश होते- परिवर्तित होते हिन्दी आदि आधुनिक भाषाओं मे आए हैं।

तत्सम शब्दों में समय और परिस्थितियों के कारण कुछ परिवर्तन होने से जो शब्द बने हैं उन्हें तद्भव कहते हैं। तद्भव का शाब्दिक अर्थ है- उससे बने (तत् + भव = उससे उत्पन्न), अर्थात जो उससे (संस्कृत से) उत्पन्न हुए हैं। यहाँ पर तत् शब्द भी संस्कृत भाषा की ओर इंगित करता है। अर्थात जो संस्कृत से ही बने हैं। इन शब्दों की यात्रा संस्कृत से आरंभ होकर पालि, प्राकृत, अपभ्रंश भाषाओं के पड़ाव से होकर गुजरी है और आज तक चल रही है।

जैसे

• मुख से मुँह

• ग्राम से गाँव

• दुग्ध से दूध

• भ्रातृ से भाई आदि।

#SPJ2

Similar questions