Hindi, asked by RITESH3592, 5 months ago

हसित्वा का मूल शब्द व प्रत्यय​


RITESH3592: answer

Answers

Answered by nareshkumarnar80
0

मूल शब्द हसि है

प्रत्यय -: त्वा है

Answered by bhatiamona
0

हसित्वा का मूल शब्द व प्रत्यय​?

हसित्वा का मूल शब्द और प्रत्यय इस प्रकार होगा?

हसित्वा : हस् + क्त्वा

हसित्वा में 'ल्यप्' प्रत्यय होगा।

व्याख्या :

‘प्रत्यय’ वे शब्दांश होते हैं, जिनका स्वतंत्र रूप में तो कोई अर्थ नहीं होता परंतु जो किसी शब्द के अंत में लगाए जाते हैं। इस कारण उस शब्द का या तो अर्थ पूरी तरह बदल जाता है अथवा शब्द के अर्थ को एक विस्तार मिलता है। उस शब्द को एक विस्तृत अर्थ मिलता है। प्रत्यय को अंग्रेजी में सफिक्स कहते हैं।

रात में प्रत्यय लगाकर बना शब्द

रात + भर = रातभर

रात + जगा = रतजगा

दिन में प्रत्यय लगाकर बना शब्द

दिन + इक = दैनिक

दिन + भर = दिन भर

#SPJ3

Learn more:

https://brainly.in/question/24593031

हसितुम् मैं प्रत्यय क्या है । ​

brainly.in/question/15154822

जहरीला में कौन सा प्रत्यय है?

Similar questions