Hindi, asked by dishuss8014, 11 months ago

हस्तक्षेप' कविता सत्ता की क्रूरता और उसके कारण पैदा होनेवाले प्रतिरोध की कविता है - स्पष्ट कीजिए।

Answers

Answered by sarojk1219
1

"हस्तक्षेप" कविता एक क्रूर शासन पर आधारित है,कविता सत्ता की क्रूरता और उसके कारण पैदा होनेवाले प्रतिरोध की कविता है

Explanation:

"

1) ""हस्तक्षेप"" कविता एक क्रूर शासन पर आधारित है। यह मगध से है जहां लोग शासन के खिलाफ शवों की तरह रह रहे हैं और इसका विरोध करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं।

2) लेखक का कहना है कि इससे उनका शोषण दिन-प्रतिदिन बढ़ेगा अगर वे उनका विरोध नहीं करेंगे।

3) इस कविता में यह दिखाया गया है कि शासन लोगों के अधिकारों का हनन कर रहा है। यह कविता उस शासन के खिलाफ है और लोगों को विरोध करने के लिए प्रेरित करती है। क्योंकि अगर वे विरोध नहीं करेंगे तो शोषण का एक हिस्सा होगा।"

Similar questions