हस्तकलाओ का घटता महत्त्व विषय पर अनुच्छेद
Answers
Answered by
4
Answer:
हस्तकला ऐसे कलात्मक कार्य को कहते हैं जो उपयोगी होने के साथ-साथ सजाने के काम आता है तथा जिसे हाथ से या सरल औजारों की सहायता से ही बनाया जाता है।
इसे बनाने में बहुत मेहनत लगती है |
आज के समय में हस्तकलाओं का महत्व घटता जा रहा है , जब से शहरी करण बढ़ रहा है और नए-नए मशीनों के आने से हस्तकला का महत्व घटता गया है | हस्तकला से बनने वस्तु में बहुत समय लगता है पर जब मशीनरी आ गई तब से चीज़ें आसानी से बन जाती है और समय भी कम लगता है | इसकी कारण हस्तकला का महत्व घटता जा रहा है |
Similar questions