हस्तकला प्रदर्शनी में किसी मान्यवर को अध्यक्ष के रूप में आमंत्रित करने के लिए निमंत्रण पत्र लिखिये
Answers
Answer:
सेवा में ,
शिक्षा मंत्री कार्यालय,
साउथ ब्लॉक,रायसीना हिल,
शिमला 171001,
हिमाचल प्रदेश |
विषय: हस्तकला प्रदर्शनी मान्यवर को अध्यक्ष के रूप में आमंत्रित करने के लिए निमंत्रण पत्र
मान्यवर,
सविनय निवेदन यह है की मेरा नाम रितेश शर्मा है | मैं D.A.V पब्लिक स्कूल शिमला का छात्र हूँ | हमारे स्कूल D.A.V पब्लिक स्कूल शिमला में हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन 3-05-2018 किया जा रहा है | इस हस्तकला प्रदर्शनी बच्चों से खुद बनाए है , बहुत सुंदर , काल्पनिक चित्र बनाए है| मैं आपको D.A.V पब्लिक स्कूल की तरफ़ से हस्तकला प्रदर्शनी में अध्यक्ष के रूप में आमंत्रित करना चाहता हूँ | आपसे निवेदन है की आप अपना कीमती समय निकाल कर हमारे हस्तकला प्रदर्शनी में पधारे और हमारा उत्साह और मनोबल हमारी मेहनत को प्रोत्साहित करें | आपकी महान कृपा होगी |
धन्यवाद |
भवदीय,
रितेश शर्मा |
राज देसाई,
सरस्वती विद्यालय,
कांदिवली (प)
मुंबई
सेवा में,
हस्ताक्षर कार्यालय,
दादर,
मुंबई।
विषय: हस्तकला प्रदर्शनी में मान्यवर को अध्यक्ष के रूप में आमंत्रित करने के लिए पत्र।
माननीय महोदय,
में राज देसाई, सरस्वती विद्यालय में कक्षा दसवीं में पढ़ने वाला छात्र हूं। हमारे विद्यालय में हर साल की तरह इस साल भी हस्ताक्षर प्रदर्शनी तथा हस्ताक्षर स्पर्धा आयोजित की गई है। में आपसे विनती करता हूं कि आप इस कार्यक्रम में आए और उसकी शोभा बढ़ाए। एवं बच्चेलोग आप जैसे महान व्यक्ति से मिलना चाहते है। आपके उपस्थिति से हमारा मनोबल और इच्छा जरूर बढ़ेगी।
धन्यवाद।
आपका नम्र,
राज देसाई।