Hindi, asked by ravinaninama97, 5 months ago

हस्तप्रक्षालन का सही अर्थ क्या है​

Answers

Answered by bhumikachaudha63
0

Explanation:

विश्व के 100 से अधिक देशों में स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए प्रतिवर्ष वैश्विक हस्त-प्रक्षालन-दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह आयोजन 15 अक्टूबर, 2008 से प्रारम्भ हुआ। इसका उद्देश्य सफाई से हाथ धोने जैसे सहज व्यावहारिक क्रिया-कलाप के जरिए दस्त की बीमारियों के कारण मृत्यु-दर घटाना है।

hope it helps............

Answered by UsmanSant
0

हाथ धुलना।

  • हस्तप्रक्षालन का सही अर्थ होता है हाथ धुलना।
  • जैसा कि हम जानते हैं, तमाम बीमारियों का कारण सफाई होती है। जब हम अपने आस पास सफाई नहीं रखते तो बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
  • ठीक उसी प्रकार अगर हम अपने हाथ को साफ नही रखते जिससे तरह तरह की चीजे छूते हैं। जिससे तमाम कीटाणु हमारे हाथों में चिपक जाते हैं और खाने के दौरान हमारे पेट में चले जाते है।
  • इस कारण हमें तमाम बीमारियों का सामना करना पड़ता है।
  • इसी चीज को ध्यान रखते हुए भारत सरकार के स्वास्थ मंत्रालय ने 15 अक्टूबर को विश्व हस्तप्रक्षालन दिवस के रूप में मनाना शुरू किया।
  • जिससे लोगों में हाथ धुलने को लेकर जागरूकता फैले और लोग एक स्वस्थ जीवन जी सकें।

#SPJ2

Similar questions