Hindi, asked by piyushsharmaps872898, 8 months ago

हस्तशिल्प कला प्रदर्शन हेतु 25 - 50 शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए।

Answers

Answered by Suvra67
7

Answer:

If you find this useful, please mark my answer as the brainliest.

Explanation:

If you find this useful, please mark my answer as the brainliest.

वस्त्र संग्रहालय में कालीन प्रदर्शनी का दायरा बढ़ाया जाएगा। दुकानों पर विशिष्ट उत्पाद लगाने के साथ ही खूबसूरती के लिए डिजाइनरों की मदद ली जा रही है। प्रवासी सम्मेलन के दौरान विभिन्न देशों के प्रतिनिधि जुटेंगे।

काशी की कला व शिल्प से उन्हें रूबरू कराने के लिए वस्त्र मंत्रालय ने कसरत शुरू कर दी है। हस्तकला संकुल नए रंग में दिखे, इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। यहां शिल्पियों व निर्यातकों के लिए एलॉट दुकानों के साथ संकुल के इंटीरियर को नया लुक देने का काम चल रहा है।

काउंटर व डिस्प्ले को लेकर भी माथापच्ची की जा रही है। दुकानों के अलावा ओपन एरिया में लाइव प्रदर्शन की व्यवस्था हो रही है। कालीन के डिजिटल डिस्प्ले के अलावा भदोही की नायाब कालीन का प्रदर्शन भी यहां किया जाएगा। इसके लिए डिस्प्ले एरिया बढ़ाया जा रहा है। दूसरी ओर गलियारों में 100 से ज्यादा पेंटिंग लगाई जाएंगी, जिनके माध्यम से काशी की कला व संस्कृति की खूबसूरती दिखाई जा सके।

Similar questions