हस्तशिल्प और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देकर आप कैसे लोगों
की सहायता करते हैं? सोचो और बताओ।
Answers
Answer:
राज्य का कुटीर उद्योग एवं हस्त शिल्प कला पहले दयनीय अवस्था में थी। परंतु राज्य की नई सरकार कुटीर उद्योग व हस्तशिल्प कला को बढ़ावा देने को तत्पर है। जिससे कारीगरों में भी खुशी देखने को मिल रही है। उक्त बातें कुटीर उद्योग राज्यमंत्री स्वपन देवनाथ ने दुर्गापुर हाट के दौरे के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि हस्तशिल्प कला हमारी संस्कृति का धरोहर है। राज्य के हजारों लोग हस्तकला से जुड़े हुए हैं। परंतु उन्हें सही बाजार नहीं मिलने के कारण वे सामानों को सही ढंग से बिक्री नहीं कर पा रहे थे एवं उनकी स्थिति दयनीय हो गई थी, परंतु सरकार उनके लिए बाजार उपलब्ध करवा रही है। हमारा मुख्य उद्देश्य हस्तशिल्प कला को विकसित करना है। यही वजह है कि कुछ दिनों पहले पानागढ़ में माटी उत्सव का आयोजन किया गया। जहां 64 लाख के सामानों की बिक्री हुई। जिससे पता चलता है कि राज्य में हाथ द्वारा तैयार किए गए सामान के खरीदार है। वहीं दुर्गापुर हाट में लोग स्थायी तौर पर सामान की बिक्री कर पा रहे हैं। यहां वर्ष भर कारीगरों के रहने की व्यवस्था भी की जा रही है। ताकि शिल्प का विकास हो सके। उन्होंने कहा कि माटी उत्सव में ढेकी चावल की मांग अधिक देखी गई। इस कारण सरकार अब ढेकी चावल को पैकेट के माध्यम से बिक्री का मन बना रही है, जिसका नाम धन धान्य होगा। मंत्री ने दुर्गापुर हाट के दुकानदारों से बातचीत भी की। इस मौके पर मेयर अपूर्व मुखर्जी, एसडीओ आयशा रानी ए, अंतरा आचार्य, मउ सेन, मधुसुदन मंडल आदि उपस्थित थे।
Answer:
pagal hota ha wo log they don't no any thing