hasi sab rogo ki dawa par nibandh likhe
Answers
Answer:
अब ये सिद्ध हो जाता है कि हमारे जीवन में “हँसने” की कितनी जरूरत है। जो लोग अक्सर हँसते रहते है वो बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान निकाल लेते है। इसके विपरीत जो लोग अक्सर गंभीर या खामोश रहते है, जो हँसमुख नही होते वो छोटी सी समस्या आने पर परेशान हो जाते है। इसलिए कहते है की “हँसी कुदरत की सबसे बड़ी नेमत है”
इसलिए दोस्तों हँसना बहुत जरूरी होता है। सभी को खुश रहना चाहिये। आजकल टीवी में नये नये कॉमेडी शो आते रहते है जो हमे हँसाने का काम करते हैं। शाम को आदमी जब घर थका हारा आता है तो ऐसे कॉमेडी शो उसे बहुत राहत दिलाते है।
“कॉमेडी नाइट विद कपिल” Comedy Night with Kapil इसी तरह का एक शो है। आजकल राजू श्रीवास्तव, कपिल शर्मा, जोनी लीवर, अरशद वारसी, भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक जैसे कलाकारों का बहुत सम्मान होता है क्योंकि ये हमे हँसाने का मुश्किल काम करते है।
हँसना, मुस्कुराना एक ईशवरीय वरदान है। जब हम किसी हँसते हुए व्यक्ति से मिलते है तो बहुत अच्छा लगता है। हम समझ जाते है कि सब कुछ ठीक है। इसके विपरीत अगर हम किसी ऐसे व्यक्ति से मिलते है जो बहुत गंभीर है तो लगता है कि कहीं कुछ गलत है। इसलिए हँसने को सभी लोग एक सकारात्मक बात मानते है। इसलिए एक कहावत बनाई गयी है “लाफ्टर इस द बेस्ट मेडिसिन”
Explanation:
Hope this answer helps you