Hindi, asked by joshinanu888, 11 months ago

Hasmukh Hariyali him Aata mein kaun sa Alankar hai​

Answers

Answered by amanmishra4046
2

Answer:

अनुप्रास अलंकार

step by step explanation:

yahan h varna ki avritti ek se adhik bar हुई है।

Answered by bhatiamona
2

हंसमुख हरियाली हिम आतप' में अनुप्रास अलंकार है।

इन पंक्तियों में गाँव की हरियाली का वर्णन प्रस्तुत किया गया है। सूरज के प्रकाश में जगमगाती हुई हंसमुख सी प्रतीत होती है।  

अनुप्रास अलंकार का अर्थ है, जब किसी काव्य को सुंदर बनाने के लिए किसी वर्ण की बार-बार आवृति होती   है,   वह अनुप्रास अलंकार कहलाता है। किसी विशेष वर्ण की आवृति से वाक्य सुनने में सुंदर लगता है। इस अलंकार में किसी वर्ण या व्यंजन की एक बार या अनेक वणों या व्यंजनों की अनेक धार आवृत्ति होती है।

Similar questions