hasya kavita on class monitor par bta do urgent hai
mein usko brainliest mark kr donga
Answers
Answer:
बंता- तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकते हो?
संता (कुछ पल सोचकर कहा)- मैं 6 केले खा सकता हूँ।
बंता ने हँसते हुए जवाब दिया- गलत जवाब दोस्त,
पहला केला खा लेने के बाद तुम्हारा पेट खाली कहां रहेगा !?
इसलिए खाली पेट होने पर तुम केवल
एक ही केला खा सकते हो।
संता घर पहुंचा और जाते ही बीवी से सवाल किया
तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकती हो?
बीवी- मैं 4 केले खा सकती हूँ।
संता (निराश स्वर में बोला)- अगर 6 कहती तो
एक मस्त का Jokes सुनाता तुझे
Explanation:
जो क्लास में बने मानीटर,
विज्ञापन
कोरी शान दिखाते है !
आता जाता कुछ भी नहीं,
पर हम पर रौब जमाते है
जब क्लास में टीचर नहीं
तो खुद टीचर बन जाते हैं
कॉपी-पेंसिल लेकर
बस नाम लिखने लग जाते हैं!
खुद तो हमेशा बातें करे,
हमें चुप करवाते हैं!
अपनी तो बस गलती माफ़,
हमें बलि चढ़ाते हैं!
क्लास तो संभाल पाते नहीं,
बस चीखते और चिल्लाते हैं!
भगवान बचाएं इन मानीटर से,
इन्हें हम नहीं चाहते हैं
हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।