Hindi, asked by arvesh07, 7 hours ago

Hasya vyang par ek kavita

Answers

Answered by rajeevkr0074
0

Answer:

एक माह से लगातार

कद्दू बना रही हो

वो भी रसेदार

ख़ूब जानती हो मुझे नहीं भाता

खाना खाया नहीं जाता

बोलो तो कहती हो-

"बाज़ार में दूसरा साग ही नहीं आता।"

कल पड़ौसी का राजू

बाहर खड़ा मूली खा रहा था

ऐर मेरे मुंह मे पानी आ रहा था

कई बार कहा-

ज़्यादा न बोलो

संभालकर मुंह खोलो

अंग्रेज़ी बोलती हो

जब भी बाहर जाता हूं

बड़ी अदा से कहती हो-"टा....टा"

और मुझे लगता है

जैसे मार दिया चांटा 

मैंने कहा मुन्ना को कब्ज़ है

ऐनिमा लगवा दो

तो डॉक्टर बोलीं-"डैनिमा लगा दो।"

वो तो ग़नीमत है

कि ड़ॉक्टर होशियार था

नीम हकीम होता 

तो बेड़ा ही पार था

वैसे ही घर में जगह नहीं

एक पिल्ला उठा लाई

पाव भर दूध बढा दिया

कुत्ते का दिमाग चढ़ा दिया

तरीफ़ करती हो पूंछ की

उससे तुलना करती हो 

हमारी मूंछ की

तंग आकर हमने कटवा दी

मर्दो की रही सही

निशानी भी मिटवा दी

Similar questions