Hath mein lekhak name chhudaane wale mein madhur gaan ki tulna kisse ki hai
Answers
Answered by
0
Answer:
निकोबारी इस द्वीपसमूह के विभक्त होने का कारण एक प्रेम कथा को मानते हैं। यह कथा तताँरा वामीरो की है। तताँरा पासा गांव का रहने वाला सुंदर नवयुवक था। वह साहसी नेक और मददगार था। वामीरो समीप के गांव लपाती की रहने वाली थी। दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे, किंतु गांव की परंपरा के अनुसार उनका विवाह नहीं हो सका। एक दिन तताँरा और वामीरो को लोगों ने भला बुरा कहा। वामीरो ज़ोर ज़ोर से रोने लगी। तताँरा इसे सहन नहीं कर सका। उसने क्रोध में आकर अपनी तलवार को धरती में गाड़ दिया और पूरी शक्ति से अपनी ओर खींचता चला गया। उसने जहां जहां से तलवार से काटा वह सारा हिस्सा अलग होता चला गया। इस प्रकार निकोबार द्वीपसमूह दो टुकड़ों में विभक्त हो गया।
Similar questions