हठी हम्मीर किस विधा की रचना है
Answers
Answered by
0
➲ ‘हठी हम्मीर’ नाटक विधा की रचना है।
➤ ‘हठी हम्मीर’ नाटक विधा की एक रचना है। ये एक प्रबंध काव्य है, जिसके रचियता ‘प्रताप नारायण मिश्र’ हैं।
‘प्रताप नारायण मिश्र’ भारतेंदु मंडल के एक प्रसिद्ध कवि, लेखक और पत्रकार थे। वह भारतेंदु हरिश्चंद्र द्वारा हिंदी लेखकों के समूह के एक सदस्य थे। वे भारतेंदु हरिश्चंद्र के अनुगामी थे। वह स्वयं को भारतेंदु हरिश्चंद्र का शिष्य मानते थे। उन्होंने ही हठी हम्मीर नामक नाटक की रचना की। इस नाटक में मेवाड़ के शासक राव हमीर देव चौहान की वीरता का वर्णन किया गया है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions